30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लोगों के लिए बन गया है सरदर्द : कांग्रेस

जिला कांग्रेस के द्वारा गत 17 जनवरी से शंभुगंज प्रखंड में आयोजित हम भारत के लोग पदयात्रा मंगलवार को संपन्न हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बांका. जिला कांग्रेस के द्वारा गत 17 जनवरी से शंभुगंज प्रखंड में आयोजित हम भारत के लोग पदयात्रा मंगलवार को संपन्न हो गया. पार्टी जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने बताया है कि इस पदयात्रा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना गया. इसमें मुख्य रूप से लोगों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाने, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, महंगाई सहित स्थानीय मूलभूत समस्याओं के बारे में पहल की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लोगों के लिए सरदर्द बन गया है. जन समस्याओं को लेकर पार्टी मुखर बनकर सरकार तक आवाज बुलंद करेगी. उन्होंने राज्य सरकार से प्रखंड क्षेत्र के भगवान मधुसूदन, तेलडीहा, ज्येष्ठगौरनाथ, मेढ़ियानाथ आदि जगहों को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की मांग की है. इसके अलावा बांका में हवाई सेवा, रेलवे का विस्तार आदि की मांग की है. उन्होंने पदयात्रा में शामिल सभी पार्टी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश शाह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव रंजन, संयोजक जिला उपाध्यक्ष विभूति सिंह, शंभू सिंह, जिला महासचिव राजेश सिंह, मो. सोहेल, जिला महासचिव राजनीति प्रसाद सिंह, इंदु देवी, कैलाश साह, बबलू सिंह, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गुंजन यादव, निशांत राज आदि को धन्यवाद का पात्र बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel