बौंसी. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मंदार में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है. गुरुवार को भी बिहार झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में सफा अनुयायी मंदार पहुंचे हुए थे. सफा संप्रदाय के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार मंदार पहुंचने लगे हैं, जिससे मंदार क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. सफा मंदिर परिसर और पापहारिणी सरोवर आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की चहल-पहल साफ दिखने लगी है. सफा श्रद्धालुओं का कहना है कि विशेष धार्मिक अवसर और परंपरागत आयोजनों के चलते वे मंदार पहुंचे हैं. सुबह से देर शाम तक पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी है. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी श्रद्धालु घंटों सरोवर के ठंडे पानी में स्नान कर अपने इष्ट की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं. सफा श्रद्धालु सरोवर मध्य स्थित अष्ट कमल लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ-साथ पर्वत तराई से लेकर पर्वत शिखर तक के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण स्थानीय बौंसी बाजार, सहित अन्य ठहरने की जगहों पर भी रौनक बढ़ गयी है. जिला प्रशासन और गुरु माता रेखा हेंब्रम की अगवाई में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि दूर-दराज से आने वाले अनुयायियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष इस समय बड़ी संख्या में सफा अनुयायी मंदार आते हैं, जिससे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होती है. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी हर्ष पराशर ने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें तथा व्यवस्थाओं में सहयोग करें, ताकि धार्मिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

