कृषि विभाग के पोर्टल पर किया जा सकता है आवेदन बांका/रजौन. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 अंतर्गत किसानों को उनके उत्पाद का समर्थन मूल्य देने के लिए सहकारिता विभाग ने किसानों के लिए निबंधन करना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग के पोर्टल पर पिछले 15 सितंबर से ही लिंक दे दिया गया हैं, जिसपर किसान आवेदन कर सकते हैं. बिहार में 1 नवंबर 2025 से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू होगा, जिसके लिए किसानों का ऑनलाइन निबंधन कराया जाना आवश्यक है. निबंध के लिए अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गयी है. किसानों को धान बेचने के लिए अपने पसंद के अधिप्राप्ति केंद्र पर जाना होगा और यदि पंजीकरण संख्या नहीं है, तो इस लिंक पर जाकर पहले पंजीकरण करा लेना होगा. पूछने पर बीसीओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क ने बताया कि साधारण धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये, जबकि ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2389 रुपये निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

