बांका. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है. इसी क्रम में जिले की सभी पंचायत में कैंप लगाकर किसानों का आइडी बनवाया जा रहा है. गुरुवार को सदर प्रखंड की दुधारी पंचायत में संचालित ई-केवाइसी कार्य का डीएम नवदीप शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान ई-केवाइसी की प्रगति, कार्य-व्यवस्था व किसानों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गयी. संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए दिये. डीएम ने सभी कर्मियों को समय पर शत-प्रतिशत ई-केवाइसी कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि जो किसान या जमीन मालिक समय रहते ई-केवाइसी नहीं कराते हैं तथा फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनवाते हैं, उन्हें भविष्य में सरकारी योजनाओं व लाभों से वंचित होना पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित कर ई-केवाइसी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिला प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड अवश्य बनवा लें, ताकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई बाधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

