धोरैया. जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को प्रखंड के कुरमा बाजार में आयोजित की गयी. प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से बिहार बदलाव यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गयी. प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य बलजीत सिंह बिट्टू ने बताया कि यह यात्रा 18 से 24 सितंबर के बीच धोरैया विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला विधान, जिला चुनाव प्रभारी, बिहार प्रदेश युवा उपाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान कुछ वरिष्ठ लोगों ने पार्टी की भी सदस्यता ग्रहण की. बैठक में बिहार बदलाव यात्रा के रूट चार्ट को सार्वजनिक किया गया और सभी पंचायत अध्यक्षों को पदयात्रा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. पदयात्रा के दौरान चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल और अन्य संसाधनों का उपयोग किया जायेगा. धोरैया प्रखंड में यह यात्रा चार दिनों तक चलेगी और इसके बाद अन्य क्षेत्रों में जायेगी. पार्टी के पदाधिकारियों ने सभी पंचायत अध्यक्षों को पदयात्रा के आयोजन में सहयोग करने का आग्रह किया है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार बदलाव यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने और उनके समाधानों के लिए काम करने का प्रयास करेगी. इस यात्रा के माध्यम से हम लोगों के बीच एक नयी जागरूकता और परिवर्तन की भावना पैदा कर पायेंगे. बैठक में जिला प्रभारी चंदन सिंह, जिलाध्यक्ष रौशन पासवान, सुमन पासवान, मनोज दास, रामविलास सिंह, गौरव कुमार, मुकेश सिंह, संजय दास सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

