धोरैया. धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बलमचक गांव के पास से रविवार की शाम टोटो से 132 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. झारखंड से टोटो पर शराब लेकर आने की मिली सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को देख झारखंड की ओर से टोटो लेकर आ रहे चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में टोटो से विभिन्न ब्रांड की 132 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं शराब तस्कर झारखंड के पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव निवासी पवन कुमार दास तथा गोड्डा थाना क्षेत्र के दलदली गांव निवासी वैजनाथ कुमार दास को गिरफ्तार कर टोटो को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्योहार के मद्देनजर शराब तस्करी की अधिक संभावना रहती है, ऐसे में पुलिस का उद्देश्य अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों पर कार्रवाई कर आमजन को शराब के सेवन से बचाना है. शराब की तस्करी पर लगाम कसने की कवायद लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

