धोरैया. थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव के समीप सड़क किनारे स्थित कब्रिस्तान के आगे झोपड़ी बनाने की मिली शिकायत के आलोक में रविवार को धोरैया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी के अनुसार कब्रिस्तान के आगे गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा झोपड़ी बनाने के उद्देश्य से बांस गाड़ा जा रहा था. जिसका बलमचक गांव के एक पक्ष के लोगों ने विरोध किया. सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ पहुंचे तथा झोपड़ी गाड़ रहे दूसरे पक्ष के व्यक्ति को मना किया. इसके उपरांत मामला शांत हुआ. मौके पर जिला परिषद सदस्य रफीक आलम, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

