10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय के विद्यार्थियों ने दुर्गा मंदिर के आसपास की साफ-सफाई

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान रविवार को नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दुर्गा मंदिर मैदान परिसर की साफ-सफाई की

बौंसी. स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान रविवार को नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दुर्गा मंदिर मैदान परिसर की साफ-सफाई की. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडे ने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने चांदन डैम स्थित दुर्गा मंदिर मैदान और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गयी. मालूम हो कि विद्यालय में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग दिनों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित हो रही हैं. डैम स्थित दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के मौके पर नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन हो रहा है. इसलिए सामुदायिक सेवा के तौर पर विद्यालय के द्वारा मंदिर परिसर क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि यहां आने वाले ग्रामीणों और श्रद्धालुजनों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. कार्यक्रम के प्रभारी शारीरिक शिक्षा के शिक्षक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यालय से डैम स्थित दुर्गा मंदिर तक स्वच्छता रैली निकाली और मंदिर परिसर और उसके आसपास की सफाई की. इस अवसर पर सत्येंद्र राय, सचिन कुमार, दीपक राय, संजीत कुमार, केशव कुमार, अनिता कुमारी, रिया जयता, सन्तोषिनी नायक, ज्योति कुमारी, तनवीर अंसारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel