बांका. शहर के करहरिया मोहल्ला से बीते माह लापता तीन बच्ची की मां को सदर पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि करहरिया मोहल्ला निवासी श्रीकांत कुमार ने थाना में एक आवेदन देकर कहा था कि मेरी पत्नी प्रिया देवी ने छोटा पुत्र आदर्श कुमार को लेकर घर में किसी को बीना कुछ बताया गायब हो गया है. काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि अमरपुर महादेवपुर निवासी रंजन कुमार उर्फ छोटू पासवान ने मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी के नीयत से अपहरण लिया है. साथ ही घर में रखा नकदी भी ले गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उक्त महिला व उसके प्रेमी को अमरपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

