अमरपुर. शहर के बस स्टैंड चाैक के समीप रविवार की सुबह अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जहां एक अधेड़ महिला को उनके प्रेमी के साथ पकड़ कर महिला के पुत्र एवं परिजनों ने दोनों की धुनाई कर दी. इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चालू रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों प्रेमी युगल को परिजनों के साथ थाना भेज दिया. थाने पर मौजूद महिला खुशबू देवी (55) के पुत्र सुमित मंडल ने बताया कि वह तीन भाई है, जिसमें वह तथा बड़ा भाई गुड्डू मंडल दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको स्थित पैतृक गांव में उनका छोटा भाई प्रिंस मंडल, पिता अशोक मंडल व मां खुशबू देवी रहती है. छह माह पूर्व अचानक मां घर से उनकी पत्नी का जेवर व कीमती सामान लेकर फरार हो गयी, जिसके बाद मां की हर जगह खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनकी मां अमरपुर के बस स्टैंड चौक पर एक युवक के साथ कहीं जाने की तैयारी कर रही है. सूचना मिलते ही अमरपुर बस स्टैंड पहुंचकर युवक के साथ अपनी मां को पकड़ लिया. थाना परिसर में महिला ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मिस्ड कॉल के द्वारा उनका अररिया जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र निवासी वकील मिश्रा (30) से बात हुई. बातचीत के दौरान दोनों क बीच प्यार हो गया. तीन माह पूर्व वह युवक के साथ भागकर लुधियाना चली गयी, जहां दोनों ने शादी कर ली. महिला युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है. इसको लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम है. फिलवक्त प्रेमी जोड़े को थाने में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

