शंभुगंज. राज्य के 34540 प्रशिक्षित नियुक्त शिक्षक गण, जो सेवानिवृत्त हो गये हैं. उन्हीं सेवा निवृत्त शिक्षक ने शंभुगंज में हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार को मुख्यमंत्री के नाम से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग 34540 शिक्षक प्रशिक्षित होकर सरकारी नौकरी करते हुए कोई सेवानिवृत हो चुके हैं तो कोई कार्यरत हैं. ऐसे में वित्त विभाग के संकल्प- 1206 के शर्तों को पालन करते हुए उन लोगों के द्वारा सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र सौपा हैं. मांग पत्र सौंपने वालों में नरेंद्र कुमार, अशर्फी मंडल, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राम लखन साह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. ज्ञापन सौंपने के बाद नरेंद्र कुमार और अशर्फी मंडल आदि शिक्षकों ने बताया कि सरकार के द्वारा उन लोगों की मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के अनुपालन के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में वित्त विभाग बिहार के सरकार के ज्ञापन 1206 दिनांक 23.11.2013 के क्रियान्वयन में पालन करते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए. जहां मंत्री श्रवण कुमार ने ज्ञापन को लेकर उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाने का अश्वासन दिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

