बांका. कृषि विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को मौसम बुलेटिन जारी किया. केंद्र ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के माध्यम से बताया कि 24 से 28 सितंबर के दौरान जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मेघगर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है. यहां का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

