फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर विगत कई माह से चापाकल खराब हो जाने के कारण केंद्र पर पानी का घोर अभाव हो गया है. जिसके चलते केंद्र पर आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को घर से बोतल में पानी भर के लाना पड़ता है. वहीं सहायिका को मध्याह्न भोजन बनाने में पानी की काफी किल्लत हो रही है. इस समस्याओं का निदान को लेकर रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पीएचडी विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनंत साह, प्रकाश यादव, अनिल कुमार यादव, दीप नारायण यादव, सीताबी यादव, शंकर यादव, सुरेश यादव, प्रभास यादव, श्री यादव, दिलीप कुमार, निकेश कुमार, रवि कुमार सहित अन्य लोगों बताया कि विभाग को कई बार जानकारी दी गयी है. लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. वहीं सेविका के द्वारा भी संबंधित विभाग के अधिकारी को मामले में जानकारी दी गयी है. बावजूद समस्या का निदान नहीं हो सका है. उधर नारेबाजी कर रहे ग्रामीण ने यह भी बताया की अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या का निदान नहीं निकलता है तो छोटे छोटे बच्चों को लेकर संबंधित पदाधिकारी का कार्यालय का घेराव करना मजबूरी होगा. इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता रामचंद्र मंडल ने बताया की इस बात की जानकारी नहीं थी. मामला संज्ञान में आया है. शीघ्र ही पानी की समुचित व्यवस्था कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

