धोरैया. सुशासन के सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. गुरुवार को धोरैया प्रखंड अंतर्गत महिला बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर महादलित टोला व अहीर पंचायत के धरहरा गांव में जनसंपर्क करते हुए लोगों के बीच सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल का हवाला देते हुए इससे संबंधित पंपलेट का वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा की जा रही उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया. डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को नीतीश सरकार के कार्यकाल में हो रहे चौतरफा विकास की जानकारी दी गयी. इसके अलावा धोरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनीष कुमार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मंतलाल चौहान, पवन कुमार सिंह, उमेशचंद्र रजक, मनोज पटेल, बुटेली मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

