18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान गोष्ठी में दी उन्नत खेती की जानकारी

प्रखंड सभागार में सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण आत्मा के द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित हुई

फुल्लीडुमर. प्रखंड सभागार में सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण आत्मा के द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित हुई. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, बीडीओ कृष्ण कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीतीश भारती, सहायक निदेशक सह विपन्न दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख बीज वितरक डीलर पर जमकर भड़ास निकालते हुये स्थानीय पदाधिकारी किसानों के बीच ससमय वीज वितरण नही कराने व डीलर किसानों के साथ उचित व्यवहार नही करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वितरण व्यवस्था में अगर सुधार नहीं होता है तो आगामी पंचायत समिति की बैठक में जोरदार तरीके से इस मुद्दे को उठाया जायेगा. उन्होंने बीच वितरक पर कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि क्षेत्र के कई किसानों के द्वारा वीज बितरण में धांधली की शिकायत मिली है. वहीं परियोजना निदेशक ने फार्म निबंधन कार्य, किसान प्रशिक्षण, आईसीआर प्रशिक्षण, किसानों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण से रुची रखने वाले किसानों को एटीएम एवं बीटीएम से संपर्क स्थापित करने, सब्जी एवं फल के लिए प्रशिक्षण की जानकारी विस्तार पूर्वक देने का कार्य किया गया. विपणन दिलीप कुमार सिंह के द्वारा मिट्टी जांच उन्नत बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, विभिन्न पौधों से मिलने वाले पोषक तत्व, फसल को बाजार में बिक्री करने, सूक्ष्म पोषक तत्व के महत्व एवं क़ृषि कार्य आदि की जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि भारतीय, क़ृषि समन्वयक जियाउल मुस्तफा, अविनाश भारती, नरेंद्र सिंह, प्रखंड तकनीकी सहायक मयंक कुमार, संदीप कुमार के अलावा सभी किसान सलाहकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel