फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी सहित सभी शिक्षण संस्थानाओं आदि में ध्वाजारोहण किया गया. प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, फुल्लीडुमर थाना में थानाध्यक्ष बबलू कुमार, खेसर थाना में थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह, बीआरसी फुल्लीडुमर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर, प्लस टू उच्य विद्यालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर में प्राचार्य राजीव कुमार नंदन, आर्दश मध्य विद्यालय खेसर में प्रधानाध्यापक श्रीकांत प्रसाद सिंह, आवासीय विद्यालय हिमालयन अकादमी शिक्षण संस्थान खेसर में प्राचार्य उमेश यादव, आवासीय विद्यालय शिक्षण संस्थान मार्शल अकादमी खेसर में प्राचार्य आर्चय रघुनंदन शास्त्री, आवासीय विद्यालय संत मेरिश पब्लिक स्कूल खेसर में प्राचार्य एम. बी.जोशी, मध्य विद्यालय भितीया में प्रधानाध्यापक मिथीलेश सिंह, शहीद शीतल प्रसाद गुप्ता खेसर स्थित स्मारक के पास पौत्र अरविंद भगत, कन्या उच्य विद्यालय खेसर में लाल बाबु भगत, प्लस टू विद्यालय खेसर में प्राचार्य हरिद्वार प्रसाद सिंह, संत विनोबा शिक्षण संस्थान भितीया में प्राचार्य दीपक उपाध्याय, आवासीय भारतीय शांति निकेतन समता खेसर में प्राचार्य मोहन उपाध्याय, पंचायत भवन खेसर में मुखिया चंपा देवी, ग्राम कचहरी खेसर में सरपंच पिंकी कुमारी, पंचायत भवन कैथा में मुखिया चंदन कुमार, तेलिया पहाड़ पंचायत भवन में मुखिया विनय कुमार सिंह, पंचायत भवन भितीया में मुखिया बबीता भारती, पंचायत भवन राता में मुखिया सुनीला देवी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वाजारोहण कर झंडे को सलामी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

