पंजवारा. महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए रविवार को पंजवारा से बस के जरिए यात्रियों का जत्था रवाना हुआ. पंजवारा संकट मोचन चौंक से रविवार सुबह 45 यात्रियों का जत्था बस के जरिये संगम नगरी प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया. स्नान के लिए निकली इस यात्रा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह देखा गया. श्रद्धालु धार्मिक भजनों एवं जयकारों के साथ इस यात्रा पर निकले, जिसमें हर वर्ग और उम्र के लोग शामिल थे. यात्रा में शामिल रामजी भगत, मुन्ना भगत सहित अन्य ने बताया कि वे लोग यात्रा के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ ही अयोध्या धाम में रामलला का दर्शन व काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. यात्रा में शामिल 60 वर्षीय वृद्ध महिला प्रेमरेखा देवी, आभा सिंह ने बताया कि संगम में स्नान से आध्यात्मिक शांति एवं पुण्य की प्राप्ति होती है एवं वे सभी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है