अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापामारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में राजापुर गांव निवासी छोटे राम व श्यामल राम, छोटी जानकीपुर गांव के नंदकिशोर राम उर्फ नक्का एवं गढैल गांव के उत्तम कुमार दास शामिल है. आरोपितों के विरुद्ध बांका न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था, जिसके आधार पर गुप्त सूचना पर सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

