23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित समय सीमा व नियमों का पालन करें पूजा समिति

बौंसी थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बौंसी. बौंसी थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने की. बैठक में बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि और नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के साथ-साथ नगर पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, समाजसेवी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली व प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा विसर्जन जुलूस की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ-साथ सभी से अपील किया कि पूजा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और प्रशासन को सहयोग करें. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और असामाजिक तत्वों की गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पूजा समितियों से यह भी कहा गया कि निर्धारित समय सीमा और नियमों का पालन करें. बैठक में सभी समुदायों के लोगों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि वे आपसी भाईचारे के साथ पर्व को सफल बनायेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह, जिला पार्षद सदस्य मनोज बाबा, पंचायत समिति सदस्य कुंदन भगत, पार्षद अजय साह, श्रीकांत यादव, विनित पंजियारा, सरपंच गौरी देवी, संजीव पांडे सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel