बांका/बाराहाट. थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूजा के आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे. फ्लैग मार्च बभनगामा, बाराहाट मुख्य बाजार, बड़ी बिषहर, गुडधूआ, औरिया आदि जगहों पर निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष महेश कुमार के द्वारा किया जा रहा था. जिसमें अपर थाना प्रभारी सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

