अमरपुर. थाना क्षेत्र के ननाइचक गांव में बालू लदी ट्रैक्टर के धक्के से मॉर्निंग वाक के दौरान एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ननाइचक गांव निवासी नकुल पंजियारा (85) सोमवार की सुबह अपने घर से बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. जहां से वापसी के दौरान ननाइचक स्कूल के समीप कोलबुजुर्ग गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार बालू लदी ट्रैक्टर ने पीछे से वृद्ध किसान को धक्का मार दिया. घटना में वृद्ध किसान गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक गांव के समीप बालू अनलोड कर ट्रैक्टर खड़ी कर मौके पर से फरार हो गया. उक्त ट्रैक्टर एक बालू माफिया का बताया जा रहा है. परिजनों की मदद से जख्मी वृद्ध को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का इकलौता दिव्यांग पुत्र शंभु पंजियारा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कि मृतक काफी मिलनसार प्रवृत्ति का व्यक्ति था. मृतक खेती किसानी कर पुरे परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक का इकलौता पुत्र विकलांग है, जो बिस्तर पर पड़ा रहता है. वैसी स्थिती में मृतक ही अपनी दो पोती अंशु कुमारी व निशा कुमारी का विवाह कराया. उनकी एक पोती मुस्कान कुमारी इंटर एवं पोता सोबित कुमार हाई स्कूल महादेवपुर में नवम वर्ग का छात्र है. मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम बांका में किया गया. उधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

