12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला में मूलभूत सुविधाएं समय से पहले करें सुनिश्चित : एडीएम

14 जनवरी से आरंभ होने वाले बौंसी मेला के साथ-साथ पापहारिणी मेला और कृषि प्रदर्शनी का रविवार को पदाधिकारियों ने जायजा लिया.

एडीएम व एसडीओ ने संयुक्त रूप से मेला की तैयारी का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

बौंसी. 14 जनवरी से आरंभ होने वाले बौंसी मेला के साथ-साथ पापहारिणी मेला और कृषि प्रदर्शनी का रविवार को पदाधिकारियों ने जायजा लिया. सरकारी मेला होने की वजह से जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में रविवार को अपर समाहर्ता अजीत कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार ने संयुक्त रूप से कृषि प्रदर्शनी स्थल, बौंसी मेला परिसर तथा पापहारिणी मेला परिसर का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य मेला आयोजन से पूर्व व्यवस्थाओं का आकलन कर समय रहते कमियों को दूर करना था. अधिकारियों ने सर्वप्रथम कृषि प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया, जहां किसानों के लिए लगाए जाने वाले स्टॉल, प्रदर्शनी , विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया. कृषि प्रदर्शन निरीक्षण के दौरान एडीएम ने निर्देश दिया कि प्रदर्शनी में आने वाले किसानों और आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित की जाएं.

पापहारिणी मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देने पर दिया जोर

इसके पश्चात अधिकारियों ने बौंसी मेला परिसर का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, अग्निशमन व्यवस्था तथा अस्थायी दुकानों की सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अंचलाधिकारी कुमार रवि और बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन को दिया. पापहारिणी मेला परिसर के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया. स्नान घाट, रास्तों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई तथा सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पापहारिणी सरोवर में बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बैरीकेडिंग लगने से श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जायेंगे. साथ ही तालाब के भिंडा और सड़क पर अस्थाई दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण को उन्होंने हटाने का निर्देश दिया है. एडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा एवं अनुशासन से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. इस मौके पर मेला प्रबंधन से जुड़े कर्मी अग्रवाल इवेंट के मनीष अग्रवाल, सफा अनुयायी लक्ष्मी मुर्मू एवं स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel