अमरपुर. आम जन को जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी व सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विगत 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन हो रहा है, जो 2 अक्तूबर तक चलेगा. इसी कड़ी में विद्युत कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अमरपुर अंतर्गत सभी प्रखंड मुख्यालय में 25 सितंबर को कैंप का आयोजन किया जाना है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि कैंप में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, भुगतान, नये विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. शिविर में कनीय विद्युत अभियंता के अलावे अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे. इसके अलावे दिनांक 24 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक सार्वजनिक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एफ ए क्यू का फ्लैक्स पोस्टर लगाकर घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली के प्रचार-प्रचार, साइबर ठगी से बचाव व पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जायेगी.
विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायत के लिए 9264430619 पर करें कॉल
वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से कोई भी विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायत के लिए फ्यूज कॉल के मोबाइल नंबर 9264430619 पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही सभी दुर्गा पूजा समिति से पूजा पंडाल में अनिवार्य रूप से अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने की अपील की है. कहा कि बिना विद्युत संबंध लिए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग ना करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

