धोरैया. प्रखंड क्षेत्र के घसिया पंचायत नौवाबांध गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय धोरैया पहुंच अल्पसंख्यक आबादी को देखते हुए तालीमी मरकज पद पर बहाल करने की गुहार लगाई है. इसको लेकर बीडीओ को आवेदन देते हुए कहा है कि घसिया के वार्ड नंबर 12 में अधिकांश आबादी अल्पसंख्यक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों की है. नौवाबांध गांव वार्ड नंबर 12 में तालीमी मरकज व टोला सेवक की बहाली प्रक्रिया में एससी एसटी की मूल आबादी 904 बताई जा रही है, जबकि यह सरासर गलत है और बेबुनियाद है, चूंकि घसिया पंचायत के ग्राम नौवाबांध वार्ड नंबर 12 में मुस्लिम समुदाय की तादाद 600 से 700 घरों की है और करीब इस गांव में अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग करीब 2000 से अधिक बसे हुए हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं व अधिकांश मुस्लिम आबादी वाले गांव हैं. सर्वे में एससी-एसटी की अधिकता आबादी का गलत ढंग से दर्शाया गया है जो कि हर मायने में गलत है. ग्राम नौवाबांध वार्ड नंबर 12 में अधिकांश आबादी वाले अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ी जाति मुस्लिम महिला को तालीमी मरकज में बहाल करें और उसे 10 घर वाले एससी,एसटी आबादी बहाल होने वाले महिला को निरस्त कर मुस्लिम अल्पसंख्यक आबादी वाले महिला की बहाली करने की मांग की है.आवेदन में वसीम अकरम ,मो नईमुद्दीन अंसारी, तेतर अंसारी, दिलखुश अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण लोगों का हस्ताक्षर शामिल हैं. इस संदर्भ में बीडीओ रश्मि भारती ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है