11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात को भागलपुर में प्रस्तावित आमसभा पर जतायी गयी नाराजगी

सहकार भवन परिसर में व्यापार मंडल व पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की.

बांका. सहकार भवन परिसर में व्यापार मंडल व पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. इस दौरान क्रय केंद्र के गोदाम निरीक्षण के नाम पर एफएफसी द्वारा चावल स्वीकृतादेश रोकने, राशि का अभाव बताकर दो माह तक सीएमआर की राशि भुगतान न करने, पिछले वित्तीय वर्ष का हथलन परिवहन व अन्य मद का 10 फीसदी की राशि अबतक भुगतान कई समितियों को न करने, जीपीएस की व्यवस्था पर विचार, जनवितरण प्रणाली, नये गोदाम के निर्माण सहित अन्य प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही सात नवंबर को होने वाले जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक भागलपुर आम सभा के आयोजन पर सवाल उठाया गया और सहकारी अध्यक्षों ने इसपर नाराजगी व्यक्त की. कहा गया कि पहले यह आम सभा बांका में तय की गयी थी. बाद में स्थल परिवर्तन कर भागलपुर कर दिया गया है और यह बांका की धरती का अपमान है. इस मौके पर श्रीनारायण शर्मा सलील, पंचकिशोर यादव, भोला यादव, घनश्याम मंडल, निर्मल कुमार मंडल, राघवेंद्र कुमार मंडल, दीपक कुमार सिंह, दीपकर कुमार सिंह, रुपनारायण राय, जनार्दन कापरी, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार संजय मांझी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel