बाराहाट. प्रखड क्षेत्र के हरिपुर गांव में दुर्गा पूजा के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर लबोखर धाम के सरोबर से कलश में जल भरकर शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां के मनभावन भक्ति गीत की धुन पर नाचते गाते माता का जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा हरिपुर देवी मंदिर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों के टोलियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना करायी गयी. जानकारी हो कि इस गांव में बीते दस वर्ष से कलश स्थापित कर नवरात्र की पूजा ग्रामीण सुबोद यादव द्वारा की जा रही है. इस बार सभी ग्रामीणों की बैठक कर पुजा कमेटी का गठन करते हुए मेड़ स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इस बार भव्य एवं आकर्षक तरीके से प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा करने का निर्णय लिया गया था. सोमवार को पूजा समिति के अध्यक्ष सदानंद यादव, उपाध्यक्ष ओम कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव सुमन कुमार, उप सचिव विधानद यादव, पंडित बोली बाला मेढ़पति सुबोध यादव के देख रेख में पूजा आयोजित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

