बांका. भुईयां-घटवार समाज के जिलाध्यक्ष नारायण राय ने सरकार से आरक्षण मिलने को लेकर एक बार फिर से आवाज उठाया है. रविवार को जिलाध्यक्ष श्री राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटवार अनारक्षित है, भुईयां आरक्षित है. जबकि गांव घर व सामाज में दोनों में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं है. साथ ही शादी विवाह वंश गोत्र सब एक ही है. वहीं सरकार से गत 50 वर्षों से घटवार को भुईयां में शामिल करने को लेकर मांग की जा रही है. इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन, आमसभा, सम्मेलन आदि भी किया गया. लेकिन सरकार के द्वारा किसी तरह का कोई पहल नहीं किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा है कि मेरे लिखित आवेदन पर जिला परिसद अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने भी अपने लेटर पर इस विषय के बारे में गंभीरता से लिखते हुए स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजकर सरकार तक उक्त मांग पत्र भेजने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

