फुल्लीडुमर. प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बीस सुत्री के सभी सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से ली गयी. मौके पर मौजूद सदस्यों ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में बिचौलिया सक्रिय है. राजस्व कर्मचारी के पास कई बिचौलिया व दलाल बैठते हैं और रैयतों का दोहन करते हैं. बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी पर प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश सहित अन्य सदस्यों ने कई गंभीर आरोप लगाये. मौके पर सीओ ने कहा कि जमीन संबंधित मामले में शिकायत मिलने पर किसी भी सुरत पर बिचौलिया को बख्सा नहीं जायेगा. मौके पर उप प्रमुख वेणी शंकर यादव, संजय मंडल, संजय मांझी, दीपक कुमार, राज कुमारी देवी, विकास कुमार मंडल, रानी महकम कुमारी, रजनीश कुमार सिंह, नेवालाल यादव, नीतीश कुमार, संजय तांती, सोनी देवी के अलावा सीडीपीओ चंदन कुमार, एमओ सना आलम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक पासवान, प्रखंड प्रधान लिपिक राज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

