20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला बंदोबस्त को लेकर एक दिन और बढ़ी कोर्ट में सुनवाई की तारिख, दुकानदारों में चिंता

बौंसी मेला बंदोबस्त से जुड़े मामले में पटना हाई कोर्ट में सुनवाई को एक दिन के लिए और बढ़ा दी गयी है

बौंसी. बौंसी मेला बंदोबस्त से जुड़े मामले में पटना हाई कोर्ट में सुनवाई को एक दिन के लिए और बढ़ा दी गयी है. आठ जनवरी को मामले की सुनवाई होनी थी. लेकिन बहस पूरी नहीं हो पाने के कारण आज सुनवाई की जायेगी. याचिकाकर्ता के वकील मोहम्मद शहबाज यूसुफ ने इसकी जानकारी दी. पटना हाई कोर्ट के इस निर्णय के बाद मेला से जुड़े दुकानदारों, आयोजकों के साथ-साथ जिला प्रशासन की चिंताएं और बढ़ गयी हैं. अब मामले की अगली सुनवाई आज होगी. बताया जा रहा है कि मेला बंदोबस्त प्रक्रिया को लेकर दायर याचिका पर अदालत में विस्तृत बहस पूरी नहीं हो सकी, जिसके चलते न्यायालय ने अगली तिथि तय की है. कोर्ट में सुनवाई लंबित रहने से मेला स्थल पर तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है. जगह आवंटन और दुकान लगाने की प्रक्रिया रुकी हुई है, जिससे दूर-दराज से आये दुकानदार असमंजस की स्थिति में हैं. एडीएम अजीत कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश का पूरा सम्मान किया जाएगा और सुनवाई पूरी होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही मेला बंदोबस्त को अंतिम रूप दिया जायेगा. अब सभी की नजरें कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हुई है, जिससे मेला बंदोबस्त को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel