9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं ने कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन

उपभोक्ताओं ने कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 ढोररा जनकपुर में विगत छह माह से बिजली की आंखमिचौनी का दंश झेल रहे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार अमरपुर विद्युत कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कमलेश्वरी यादव, धनंजय यादव, खुशबू देवी, जूली देवी, पुतुल देवी, बादल कुमार, मनोज यादव, प्रहलाद यादव, रूबी देवी, फोटो कुमारी, रीना देवी, राकेश यादव आदि ने बताया कि गांव में 63 केवी का एक छोटा ट्रांसफर्मर लगाया गया है. जिससे उपभोक्ताओं को बिजली आपुर्ति नियमित रूप से नहीं हो पा रही है. गांव में करीब 125 बिजली उपभोक्ताओं की संख्या है. जिसमें बीस बोरिंग वाले किसान है. करीब छह माह से उपभोक्ताओं व किसानों को लॉ वोल्टेज की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. कभी फेज उड़ जाती है तो कभी किसी के घर की तार उड़ जाती है. लॉ वॉल्टेज के कारण गांव में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. मजबुरन ग्रामीणों को कुंआ से पानी लेना पड़ रहा है. बिजली की समस्या के कारण धान की फसल को भी खासा नुकसान हो रही है. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से गांव के उत्तर साईड में एक सौ केवी का ट्रांसफर्मर लगाने की मांग किया. ताकि 40 -50 उपभोक्ताओं के साथ-साथ 15 से बीस किसानो को विद्युत समस्या से निजात मिल सके. मामले को लेकर बिजली विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द ही ढोररा जनकपुर गांव में जर्जर हो चुकी तार को बदलने का कार्य शुरू किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर ट्रांसफर्मर लगाने की दिशा में कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel