शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के आरए इंटर कॉलेज शंभुगंज के सभागार में गुरुवार को रसोईया एवं रसोइया सहायक का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुपेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुभाष चन्द्र पंडित एवं एमडीएम प्रखंड प्रभारी प्रेम शंकर सिन्हा द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित रसोईया एवं रसोइया सहायक को प्रशिक्षक द्वारा मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति में गुणवत्ता, मात्रा, सुरक्षा, समयबद्धता एवं पारदर्शिता सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर बीआरसी के कार्यपालक सहायक ललन राज, रंजन कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

