सबसे अधिक सभा राजद की, उसके बाद जदयू की हुई
बांका.बांका में लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है. प्रत्याशियों ने चुनाव में खर्च का अपना-अपना ब्यौरा जमा कर दिया है. इस बार लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने 95 लाख रुपये अधिकतम खर्च की सीमा तय की थी. परंतु, बांका के एक भी प्रत्याशी यह आंकड़ा नहीं छू पाये. बहरहाल, कई राउंड में खर्च का हिसाब देना होता है. हाल में खर्च की रिपोर्ट 24 अप्रैल को जमा की थी. अंतिम रिपोर्ट अब मतगणना समाप्त होने के बाद जमा की जायेगी. खर्च के मामले में जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव सबसे आगे हैं. इन्होंने चुनाव में 52 लाख 55 हजार 919 रुपये खर्च किये हैं. राजद के जयप्रकाश नारायण यादव खर्च के मामले में थोड़ा संभल कर चले. इन्होंने जदयू प्रत्याशी से करीब 18 लाख रुपये कम खर्च किये हैं. एक निर्दलीय सहित दो प्रत्याशियों ने भी एक लाख से अधिक खर्च की जानकारी चुनाव कार्यालय को दी है. ज्ञात हो कि इस बार बांका लोकसभा चुनाव से 10 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. सभी ने अपने खर्च की जानकारी दे दी है. बहरहाल, प्रत्याशियों ने वाहन किराया, चाय, नाश्ता से लेकर पंपलेट, पर्चा आदि में कितनी-कितनी राशि खर्च की है, सभी की जानकारी उपलब्ध करायी है.
सभा में राजद आगे, जदयू रही पीछे
उम्मीदवारों के खर्च ब्यौरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

