24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैथपुरा में ब्राउन शुगर की तस्करी का पर्दाफाश, आरोपी को दबोचा

कैथपुरा में ब्राउन शुगर की तस्करी का पर्दाफाश, आरोपी को दबोचा

कैथपुरा गांव में बाराहाट पुलिस को कार्रवाई में मिली सफलता, आठ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

पंजवारा. जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथपुरा गांव में ब्राउन शुगर के गोरखधंधा का भंडाफोड़ हुआ है. गुरुवार की देर शाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, कैथपुरा गांव में पिछले कई दिनों से ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही थी. इस पर बाराहाट पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया. गुरुवार को जैसे ही सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति अपने घर पर नशे का कारोबार कर रहा है, टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी की और आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैथपुरा गांव निवासी मदन यादव, पिता अनिरुद्ध यादव के रूप में है. उसके पास से पुलिस ने करीब आठ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध धंधों को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी को अपने आसपास नशे के कारोबार की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इस जहर से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel