धोरैया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलो जीते हैं, रथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को यह रथ धोरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में घुम घुमकर प्रोजेक्टर के माध्यम से केंद्र व बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दी गयी. प्रखंड उपाध्यक्ष अमर कुमार गोस्वामी ने बताया कि महुआ कचराती, बसबिट्टा, गचिया, मथुरापुर, कुशमाहा, सादपुर, महम्मदपुर आदि गांवों का भ्रमण किया. कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों व किये गये कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुंचे, इसके लिए यह रथ बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घुम-घुमकर लोगों को जागरूक कर रहा है. मौके पर मुन्नी देवी, इंदु देवी, विमला देवी, जोगेश ठाकुर, दिवाकर मंडल, शैलेंद्र मंडल, संजय शर्मा, रामवृक्ष मंडल, संजीव सिंह, कमानी देवी, कैली देवी, अंजली कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

