बौंसी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बौंसी दक्षिणी मंडल कार्य समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक भलजोर के समीप शिव पार्वती धाम परिसर में की गयी, जिसकी अध्यक्षता दक्षिणी मंडल की अध्यक्ष रेजिना हेंब्रम ने की. जबकि मंच संचालन का कार्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरनलाल टुडू के द्वारा किया गया. मुख्य रूप से यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण रही. इसमें संगठन की मजबूती, बूथ सशक्तिकरण तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की विस्तृत रणनीति तैयार की गयी. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा और कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम भी मौजूद थी. बैठक के दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता व सोशल मीडिया संयोजक नवनीत आनंद ने सोशल मीडिया की भूमिका पर एक कार्यशाला आयोजित कर सभी कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यमों से जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की योजनाओं, उपलब्धियों और उनके विचारों को आम जनता तक पहुंचाया जा सकता है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई प्रस्ताव पारित किये गये. साथ ही संकल्प लिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ पर सक्रिय रूप से मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल के भाजपा कार्यकर्ता रणजीत सिंह, गणेश मुर्मू, पूजा मुर्मू, संजीव मिश्रा, विशाल विक्की, अजय पासवान, महादेव शर्मा, खीरो यादव, संजय चौधरी, दिनेश यादव, राजाराम यादव, अनिरुद्ध यादव, मधुसूदन चौधरी, किंकर गोस्वामी, उमेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है