10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव तथा शहर के वार्ड नंबर दस से विगत दिनों चोरी हुई बाइक मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

अमरपुर. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव तथा शहर के वार्ड नंबर दस से विगत दिनों चोरी हुई बाइक मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही चोरी की दो बाइक को भी बरामद की गयी है. बाइक चोर चिरैया गांव निवासी परवेज आलम बताया जा रहा है. गत गुरुवार की दोपहर शहर के बंधन बैंक कर्मी शुभम वर्णवाल व गुरूवार की देर शाम संग्रामपुर गांव निवासी इमरान की बाइक चोरी हो गयी थी. ग्रामीणों को संग्रामपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. ग्रामीणों ने उक्त लोगों की शिनाख्त कर एक युवक को चिरैया गांव से पकड़ लिया. जिसकी निशानदेही पर चिरैया हाट के समीप अर्धनिर्मित मकान से चोरी की दोनों बाइक बरामद कर ली. मामले की सूचना ग्रामीणों ने अमरपुर थाने में दी. सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से एक युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. विदित हो कि एक सप्ताह पुर्व चिरैया गांव के टैन्ट संचालक काजू साह की पिकअप वाहन चोरी हुई थी. जिसको लेकर टेंट संचालक ने थाने में लिखित आवेदन देकर पिकअप वाहन की बरामदगी की गुहार लगायी थी. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि गिरफ्तार चोर से अगर सख्ती से पूछताछ की जाय तो पिकअप चोरी की रहस्यों का पर्दाफाश हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel