अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग में मोजाहिदपुर गांव के समीप कार के धक्के से बाइक सवार मामा व भांजा जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ राजेश कुमार ने जख्मी विश्वम्भरचक गांव निवासी राजेश कुमार व उनका भांजा अंकित कुमार का प्राथमिक उपचार कर मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी राजेश ने बताया कि वह रविवार को अपने भांजे के साथ बांका से बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था. तभी मोजाहिदपुर के समीप बांका से अमरपुर की ओर आ रहे कार चालक ने पीछे से उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

