कटोरिया. सुइया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुइया मुख्य सड़क मार्ग पर अबरखा मोड़ पर शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. धनुवसार पंचायत के जेरूआ गांव निवासी मो इस्माइल अंसारी के 22 वर्षीय जख्मी पुत्र मो शाहबाज को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल असपताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने गांव जेरूआ से बाइक द्वारा अबरखा आ रहा था. तभी अनियंत्रित पिकअप वैन के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

