20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी में सुधार के बाद दूघ से मिठाई तक हुआ सस्ता : डॉ प्रीति शेखर

जीएसटी में सुधार के बाद दूघ से मिठाई तक हुआ सस्ता : डॉ प्रीति शेखर

बांका. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रीति शेखर ने गुरुवार को पार्टी के नगर कार्यालय में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले जीएसटी सुधार की चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब बच्चों के लिए दूध सस्ता होगा. इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों ही नहीं, हर मध्यम वर्गीय परिवार की थाली से टैक्स का बोझ हटा दिया है. गेहूं, चावल, आटा, जिस पर पिछली सरकार टैक्स लगाती थी, आज सब पर जीरो प्रतिशत जीएसटी है. टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी जरूरी वस्तुओं पर पहले 31 प्रतिशत टैक्स था, अब सिर्फ 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. कपड़ा बनाने में इस्तेमाल होने वाले धागे पर भी पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा. उन्होंने कहा कि अब दशहरा, दिवाली और छठ नए उत्साह के साथ मनाए जायेंगे. सरकार ने मिठाई पर टैक्स 21 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है. इसलिए खाना व पूजा की थाली दोनों सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर होता है, तो विपक्ष को मुश्किल होती है. एयर स्ट्राइक होती है, तो विपक्ष की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. जब जीएसटी लागू हुआ था, तब भी इन्हें तकलीफ़ थी. आज जब जीएसटी सुधार हो गया है, तब भी इनके पेट में दर्द हो रहा है. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गुप्ता, अजय दास, रामानंद चौधरी, मुकेश सिन्हा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel