बौंसी. आगामी बौंसी मेला के सफल व सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में मेले से होने वाली समस्त राजस्व जुटाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक कमेटी को दी जायेगी. अंचलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि यह निर्णय मेले के दौरान पारदर्शिता बनाये रखने और अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया गया है. प्रशासन द्वारा गठित कमेटी मेले में लगने वाली दुकानों, झूलों, मनोरंजन साधनों, पार्किंग शुल्क सहित अन्य मदों से होने वाली आय की वसूली करेगी. कमेटी के सदस्य निर्धारित दरों के अनुसार ही राजस्व संग्रह करेंगे तथा प्रत्येक वसूली की विधिवत रसीद उपलब्ध कराई जायेगी. सीओ ने बताया कि पूर्व में निजी ठेकेदारों के माध्यम से राजस्व वसूल की जाती थी, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इस वर्ष सैरात बंदोबस्ती का कार्य नहीं हो पाया. ऐसे में इस बार अंचल कर्मियों की एक टीम राजस्व वसूली के लिए बनाई जायेगी. उन्होंने कहा की प्रशासनिक कमेटी द्वारा सीधे निगरानी किए जाने से राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. इसके लिए मेले में अलग-अलग सेक्टरों में कमेटी के सदस्यों की तैनाती की जायेगी. प्रशासन ने दुकानदारों और खेल तमाशा वालों से अपील किया है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या मनमानी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन का दावा है कि इस व्यवस्था से मेला न केवल अनुशासित होगा बल्कि आम जनता को भी मेला में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

