शंभुगंज. थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के वीणा देवी, बबिता देवी, आशा देवी, अहिल्या देवी, अमरेंद्र कुमार पिता स्व सुरेंद्र यादव जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के गौरव कुमार, उसकी बहन शिवानी कुमारी दोनों के पिता कृष्णानंद यादव और गुड्डू यादव जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों ही पक्षों के जख्मी थाना पहुंचे. जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने गंभीर रूप से जख्मी गौरव कुमार व शिवानी कुमारी को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेजा गया. जानकारी के अनुसार, घोषपुर गांव में मंगलवार की सुबह में जमीन विवाद के साथ-साथ पुरानी विवाद को लेकर गुड्डू यादव और संजय यादव के पत्नी वीणा देवी के बीच विवाद हो गया. विवाद इस कदर बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होते-होते लाठी डंडा चलना शुरू हो गया. इस घटना मैं झगड़ा छुड़ाने पहुंचे महिलाओं से भी गुड्डू यादव व उसके परिजनों ने मारपीट की. घटना को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

