21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : धूमधाम से निकली भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा

हेडिंग : धूमधाम से निकली भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा फोटो 15 बांका 22 : भगवान मधुसूदन को पापहरणी स्नान के लिए ले जाते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, बौंसीभगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गयी. गरुड़ रथ पर बैठा कर मंदिर से दिन के डेढ़ बजे शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा में […]

हेडिंग : धूमधाम से निकली भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा फोटो 15 बांका 22 : भगवान मधुसूदन को पापहरणी स्नान के लिए ले जाते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, बौंसीभगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गयी. गरुड़ रथ पर बैठा कर मंदिर से दिन के डेढ़ बजे शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा में आगे महात्मा भोली बाबा आश्रम के संकीर्तन टोली भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी. उसके ठीक बाद पुनसिया से आये बैंड वादक चल रही थी. बैंड बाजे के धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे थे. यह दृश्य काफी मनोहारी लग रहा था. शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण गरुड़ रथ पर निकाली गयी. बौंसी के आस्थावान श्रद्धालुओं ने गरुड़ रथ का निर्माण कराया. फूलों से सुसज्जित कर कराया गया. भगवान को आरुढ़ कर यात्रा निकाली जाएगी. करीब पांच घंटे के इस यात्रा में आस पास के इलाके से काफी संख्या में लोगों ने शिरकत किया. आयोजन को लेकर भगवान के रथ को फूलों से सजाया गया था. बैंड एवं रथ के बीच में काफी संख्या में आस्थावान श्रद्धालु चल रहे थे. भगवान भक्तों का हाल चाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते हैं और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं. मंदार तराई में बने फगडोल में भगवान को बैठाकर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया. इससे पहले प्रात: में पूजा अर्चणा के बाद भगवान को दही, चुड़ा भोग लगाया गया. भगवान मंदिर से निकलकर पापहरणी सरोवर में जाते हैं और वहां पार स्नान कर मंदार के समीप बने फगडोल में उन्हें बिठाया जाता है. आगे – आगे भक्तजन एवं बैंड बाजा के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, राजस्वकर्मी गोपाल मंडल के अलावे पंडित लक्ष्मण झा, उदय चंद्र झा, शंकर सिंह, कैलाश सिंह, अरुण सिंह, बबलु झा, दिलीप सर्राफ, मिंटु सिंह, निप्पु पांडेय सहित काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें