भोजन के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य हुए बीमार रेफरल अस्पताल में कराया गया भरती, सभी सामान्यफोटो 15 बीएएन 65, 66 व 67 अस्पताल पहुंचे तीन सदस्यप्रतिनिधि कटोरिया : प्रखंड के कठौन पंचायत अंतर्गत गढ़ना गांव के महादलित टोला निवासी राजेंद्र दास के घर में शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे भोजन करने के बाद अचानक एक ही परिवार के तीन सदस्यों की तबियत बिगड़ गयी़ सबों को उल्टी व चक्कर की शिकायत होने पर आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया़ अस्पताल लाये गये सदस्यों में राजेंद्र दास की पत्नी चांदनी देवी (25वर्ष), हेमंत कुमार (20वर्ष) पिता अंतु दास और अमृता कुमारी (2वर्ष) पिता हेमंत दास शामिल है़ अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल एवं डा रवींद्र कुमार ने खाना-पीना के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद तत्काल सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार शुरू किया़ चिकित्सकों के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है़ इस संबंध में राजेंद्र दास ने बताया कि उसके घर में शुक्रवार की रात्रि भोजन में मुर्गा पका था़ सभी परिजनों ने चावल मुर्गा खाया और इसके बाद चापाकल का पानी भी पिया़ कुछ देर बाद ही सबसे पहले चांदनी देवी को उल्टी हुई़ कुछ देर बाद हेमंत दास व उसकी पुत्री अमृता भी उल्टी करने लगी़ यह देख परिजनों में अफरातफरी मच गयी़ सबों को तुरंत अस्पताल लाया गया़ उल्टी किस कारण से हुई इसका पता नहीं चल पाया है़ लेकिन चिकित्सकों ने सबों की स्थिति को सामान्य बताया है़
भोजन के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य हुए बीमार
भोजन के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य हुए बीमार रेफरल अस्पताल में कराया गया भरती, सभी सामान्यफोटो 15 बीएएन 65, 66 व 67 अस्पताल पहुंचे तीन सदस्यप्रतिनिधि कटोरिया : प्रखंड के कठौन पंचायत अंतर्गत गढ़ना गांव के महादलित टोला निवासी राजेंद्र दास के घर में शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे भोजन करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement