14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापहरणी में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लगायी डुबकी

पापहरणी में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लगायी डुबकी फोटो 15 बांका 23, 24,25 : मेला में उमड़ते लोग एवं पापहरणी में स्नान करते श्रद्धालु बौंसी. मकर संक्रांति के अवसर पर पापहरणी सरोवर में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने जमकर पूजा अर्चणा की. सरोवर में करीब 50 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान […]

पापहरणी में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लगायी डुबकी फोटो 15 बांका 23, 24,25 : मेला में उमड़ते लोग एवं पापहरणी में स्नान करते श्रद्धालु बौंसी. मकर संक्रांति के अवसर पर पापहरणी सरोवर में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने जमकर पूजा अर्चणा की. सरोवर में करीब 50 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा किया. आस पास से जिलों से आये श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान करने के बाद तिल और चुड़ा खाया. जगह -जगह लोग समुहों में बैठक गुड़, चुडा मूढ़ी खाते रहे. मंदार ही एक ऐसा तीर्थस्थली है जहां तीन धमार्ें के लोग पूजा अर्चणा करते हैं. भारी संख्या में श्रद्धालु पर्वत पर चढ़ रहे थे. सफाधर्मावलंबी पापहरणी में स्नान कर पूजा अर्चणा के बाद दान पूण्य का काम किया. मंदार में सफाधर्मावलंबियों से भरा पड़ा है. यहां पर श्रद्धालु आकर मकर स्नान कर भगवान की पूजा एवं पर्वत परिक्रमा करते हैं. विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने पूजा के बाद मेले की राह पकड़ी. शुक्रवार को काफी संख्या में सफाधर्मावलंबी अपने अपने घर को लौटने लगे. पापहरणी में मेला का दृश्य बना हुआ है. तारामांची झुला आदि पर लोग जमकर मजा उठा रहे हैं तो दुसरी तरफ चाट गोलगप्पे आदि का आनंद उठा रहे हैं. मंदार पर्वत के चारों तरफ लोग ठेले पर, अपने नीजी वाहनों से तो कोई बस से आ रहा है और पूजा अर्चना कर पर्वत भ्रमण कर रहा है. समूह में लोग बैठ कर मंदार के चारों तरफ फैले विशाल वनों में भोजन कर रहा है. मेला के साथ साथ पिकनीक का भी आनंद ले रहा है. पथ पर वाहनों का चलना बंद किया गया है क्योंकि जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसके बाद भी लोग पैदल ही जा रहा है.———— धूमधाम से निकली भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा फोटो 15 बांका 22 : भगवान मधुसूदन को पापहरणी स्नान के लिए ले जाते श्रद्धालु बौंसी. भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गयी. गरुड़ रथ पर बैठाकर मंदिर से दिन के डेढ़ बजे शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. शोभा यात्रा में आगे महात्मा भोली बाबा आश्रम के संकीर्तन टोली भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी. उसके ठीक बाद पुनसिया से आए बैंड वादक चल रही थी. बैंड बाजे के धून पर श्रद्धालु थिरक रहे थे. यह दृश्य काफी मनोहारी लग रहा था. शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण गरुड़ रथ पर निकाली गयी. बौंसी के आस्थावान श्रद्धालुओं ने गरुड़ रथ का निर्माण कराया. फूलों से सुसज्जित कर कराया गया. भगवान को आरुढ़ कर यात्रा निकाली जाएगी. करीब पांच घंटे के इस यात्रा में आस पास के इलाके से काफी संख्या में लोगों ने शिरकत किया. आयोजन को लेकर भगवान के रथ को फूलों से सजाया गया था. बैंड एवं रथ के बीच में काफी संख्या में आस्थावान श्रद्धालु चल रहे थे. भगवान भक्तों का हाल चाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते हैं और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं. मंदार तराई में बने फगडोल में भगवान को बैठाकर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया. इससे पहले प्रात: में पूजा अर्चणा के बाद भगवान को दही, चुड़ा भोग लगाया गया. भगवान मंदिर से निकलकर पापहरणी सरोवर में जाते हैं और वहां पार स्नान कर मंदार के समीप बने फगडोल में उन्हें बिठाया जाता है. आगे – आगे भक्तजन एवं बैंड बाजा के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, राजस्वकर्मी गोपाल मंडल के अलावे पंडित लक्ष्मण झा, उदय चंद्र झा, शंकर सिंह, कैलाश सिंह, अरुण सिंह, बबलु झा, दिलीप सर्राफ, मिंटु सिंह, निप्पु पांडेय सहित काफी लोग मौजूद थे.————–बौंसी मेले में थियेटर लगाने की स्वीकृति उच्च न्यायालय से मिली बौंसी. बौंसी मेला में इस बार थियेटर लगने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उच्च न्यायालय से बौंसी मेला में थियेटर लगाने की अनुमति मिल गयी है. इस संबंध में बौंसी के सीओ संजीव कुमार ने बताया कि सोनपुर मेला में लगाये गये नियम एवं शतार्ें के आधार पर स्वीकृति देने का आदेश मिला है. इसके लिए अनुमंडलाधिकारी के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए न्यायालय के अपीलकर्ता हीरा दास ने बताया कि मेला मैदान में थियेटर लगाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. जिसमें सीडब्लुजेसी 301/2016 दिनांक 14 जनवरी 16 के पारित आदेश के आलोक में बौंसी मेला मैदान में थियेटर लगाने की अनुमति दी है. हालांकि कोर्ट ने संचालक को सोनपुर मेला के लिए दिये गये आदेश के आलोक में ही थियेटर लगाने की अनुमति दी है. इसकी कापी बौंसी मेला सचिव सह सीओ संजीव कुमार को भेजी गयी है. मालुम हो कि सोनपुर मेले के शर्तों के अनुसार थियेटर के सभी सदस्यों के नाम पता एवं मोबाईल नंबर के साथ उनकी तस्वीर, सीसीटीवी कैमरा सहित कई शर्तें बतायी गयी है. मेला परिसर में थियेटर लगाने के लिए थियेटर मालिक द्वारा देर रात तक थियेटर का सारा सामान उतर जाएगा. ————–कृषि प्रदर्शनी में उमड़ रही भीड़ फोटो 15 बांका 20, 21 : कृषि प्रदर्शनी के मुख्य द्वार और परिसर में लगी भीड़ बौंसी. पिछले दो दिनों से कृषि उद्योग प्रदर्श्नी में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. किसान परिवेश् के इस मेले में किसानों ने अपने अपने बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्श् में रखे हैं. हर कोई इस प्रदर्श्नी से कुछ सीख रहा है. किसान दिलीप मंडल, सोहन मूूर्मू, रामजीत सिंह आदि ने बताया कि इस मेले में पीवीसी पाईप सिंचाई के लिए खरीद रहे हैंं. एक तरफ जहां प्रदर्श्नी में घरेलू उपयोग के सामान बिक रहे हैं तो दूसरी तरफ किसान अपने लिए जरुरी चीजें खरीद रहे है. मेले में सिंचाई के लिए पाईप, मशीन, वाटर पंप, तो बिक ही रहे हैं खादी वस्त्र, सिल्क आदि की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही थी. जोरारपुर, दुर्गापुर, बौंसी आदि जगहों के विक्रेताओं द्वारा किसान सेवा केन्द्र से उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही थी. हालांकि बहुत सारे स्टाल खाली हैं उद्घाटन के बाद ही गायब हो गये हैं. लगता है महज खानापूरी के लिए उन स्टॉलों को लगाया गया था. दूसरी तरफ लोगों की आवाजाही से प्रदर्शनी में धूल उड़ रही थी जिसकी सफाई करने की व्यवस्था नहीं थी. ————–मेला मंच से स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा फोटो 15 बांका 17, 18 : कार्यक्रम प्रस्तुत करती स्कूली छात्राएं बौंसी. शुक्रवार को सांस्कृतिक मंच पर 11 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा चरण संस्कृत विद्यापीठ विद्यालय के गणेश वंदना से हुई. जिसमें प्रियांशु कुमार, शिवम, आदित्य, संदीप, रामजी, छोटु, धीरज कुमार, प्रहलाद कुमार, विष्णु कुमार,अभिषेक के द्वारा संस्कृत में वंदना पाठ किया गया. इसके बाद जेएनभी के छात्र पंकज ने गजल गाया जबकि रवि ने नाल पर उनके साथ संगत किया. अंजली आनंद ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुती दी जबकि जय गणेशा पर समूह नृत्य में अमिला पी राय, मौसमी सिंह, खुशनुमा अमेली सेठी, कृष्ण प्रिया मोहंता सुमिती सरदार, श्रुति प्रज्ञा विनिशा, सौम्या, पिंकी, काजल आदि मौजुद थीं. कस्तुबा बौंसी की छात्राओं ने संताली भाषा में सामुहिक भावनृत्य की प्रस्तुती की गयी. जबकि सीएनडी हाई स्कूल के छात्रों ने एकल गीत गाया एवं स्वास्थ्य एवं अंध विश्वास की दुनिया नामक लघु नाटक की प्रस्तुती की. जिसमें अमित, विवके, अभिमन्यु, शिवम, भवानीशंकर, तरुण, सौरभ, अमन, अभिषेक, आदि बच्चों ने भाग लिया. निर्मला लक्ष्य संगीतम की छात्रा एकता ने झुमर कौन देष का गजरा महके की प्रस्तुती दी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बौंसी मेले में शहर व ग्रामीण क्षेत्रांे से पहुंचे लोग लोकगीत, नृत्य संगीत एवं कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं. कला जत्था के अशोक सिंह ने मंच संचालन के साथ साथ देशभक्ति गीत मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू गाकर सबकी वाहवाही लूटी. आज भी इसी मंच पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. ———–विद्या मंदिर में चोरी बौंसी. बौंसी में प्रशासन एक तरफ जहां मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं इसका फायदा उठाकर चोरों ने बौंसी बाजार के परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार की रात चोरी कर डाली. इस बावत विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत झा ने थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि विद्यालय के वाहन से टायर एवं कुछ औजारों की चोरी कर ली गयी है नाईटगार्ड के जाग जाने पर चोर भाग गये. मालुम हो कि पूर्व में भी इस विद्यालय से कम्प्यूटर की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में शीघ्र ही कारवाई होगी. ————प्रतियोगिता में तीरंदाजों ने साधा निशाना फोटो 15 बांका 19 : निशाना साधते तीरंदाजबौंसी. मंदार महोत्सव में शुक्रवार को कृषि मैदान में तिरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी दीपक राघवेंद्र ने किया. प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. जिसमंे दुमका की टीम में दिनेश मुर्मू को प्रथम, निरोज सोरेन को द्वितीय एवं माइकल हांसदा कोे तृतीय पुरस्कार दिया गया. जबकि बांका की टीम में मतला मरांडी को प्रथम एवं राम बासकी को द्घितीय पुरस्कार दिया गया. तीरंदाजी प्रतियोगिता के निर्णायक तिलकामांझी फाउंडेशन बांका के सचिव सुधीर मुंडु ने बताया कि प्रतियोगिता में 30 मीटर की दूरी से लक्ष्य पर निशाना साधना था. इस मौके पर विजयी प्रतिभागियों में प्रथम को 1 हजार रुपये सेकेंड का 750 सौ एवं 3 सौ तृतीय स्थान वाले को दिया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम संमवयक रामकिषोर सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें