36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधप्रिाप्ति कार्यक्रम को सुगम बनाने की मांग

धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को सुगम बनाने की मांग – पैक्स अध्यक्षों ने किसानों के हक में आवाज की बुलंदफोटो 15 बीएएन 61 एकजुटता दिखाते पैक्स अध्यक्षप्रतिनिधि, कटोरियाकांवरिया धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को कटोरिया व चांदन के पैक्स अध्यक्षों की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई़ बैठक की अध्यक्षता कटोरिया पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की़ बैठक […]

धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को सुगम बनाने की मांग – पैक्स अध्यक्षों ने किसानों के हक में आवाज की बुलंदफोटो 15 बीएएन 61 एकजुटता दिखाते पैक्स अध्यक्षप्रतिनिधि, कटोरियाकांवरिया धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को कटोरिया व चांदन के पैक्स अध्यक्षों की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई़ बैठक की अध्यक्षता कटोरिया पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की़ बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं अमरपुर के पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को सुगम बनाने की बजाय दुर्गम बनाने की प्रक्रिया की जा रही है़ रोजाना नया-नयाय नियम व निर्देश जारी किये जा रहे हैं. धान बेचने वाले किसानों की नयी-नयी सूची मांगी जा रही है़ एक किसान से एक सौ क्विंटल से अधिक धान नहीं खरीदने को कहा जा रहा है़ कैश-क्रेडिट लिमिट भी कम कर दिया गया है़ पैक्सों को मिलरों के हाथ गिरवी रख दिया गया है़ इसलिए सभी पैक्स अध्यक्षों ने जिला प्रशासन से धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को सुगमतापूर्वक प्रक्रिया अपनाने की मांग की है़ ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके़ पैक्स शोषण का शिकार नहीं बनें. इसके लिए जिला प्रशासन को शीघ्रता शीघ्र सभी पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल के अध्यक्षों, धान अधिप्राप्ति से जुड़े संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक कर यह तय करें कि धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को कैसे सुगम बनाकर किसी तरह आम किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाये. बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया जटिल किये जाने से वे किसानों के कोपभाजन का शिकार हो रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों का मान-सम्मान बचे, इसके लिए पहल की जानी चाहिए़ पैक्स का अर्थ प्राथमिक सहयोग साख समिति है, इसलिए गांवों में इसकी साख को बचाये रखना जरूरी है़ पिछले वर्ष हुए धान अधिप्राप्ति में पैक्स अध्यक्षों को ससमय भुगतान नहीं मिलने से कई पैक्स डिफॉल्टर होने की स्थिति में हैं. ब्याज की मोटी रकम के कारण वे ऋण के बोझ तले दबते जा रहे हैं. कई पैक्स अध्यक्ष अपनी जमीन बेच कर ब्याज राशि का भुगतान कर अपना मान-सम्मान बचाने को विवश हैं. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष नकुल यादव, रामसेवक यादव, नीरज साह, जयप्रकाश वर्णवाल, फकरे आलम, दिलीप यादव, योगेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र साह, सुरेश मोदी, प्रदीप वर्णवाल, अवध वर्णवाल, अभिमन्यु वर्णवाल, भोला प्रसाद यादव, बच्चू वर्णवाल, मनोज कुमार यादव, कालेश्वर प्रसाद यादव, गुरूदयाल यादव, कमलेश्वरी यादव, राकेश राय, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें