22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ प्रमंडल धोरैया के बने हुए दो साल, अब तक नहीं खुला कार्यालय

पथ प्रमंडल धोरैया के बने हुए दो साल, अब तक नहीं खुला कार्यालय – डीडीसी ने भी कार्यपालक अभियंता को दिया था निर्देशधोरैया. कुछ वर्ष पूर्व बांका पथ प्रमंडल से अलग होकर धोरैया पथ प्रमंडल का सृजन किया गया था़ विकेन्द्रीकरण इस खयाल से किया गया था ताकि सड़कों की दिशा व दशा में सुधार […]

पथ प्रमंडल धोरैया के बने हुए दो साल, अब तक नहीं खुला कार्यालय – डीडीसी ने भी कार्यपालक अभियंता को दिया था निर्देशधोरैया. कुछ वर्ष पूर्व बांका पथ प्रमंडल से अलग होकर धोरैया पथ प्रमंडल का सृजन किया गया था़ विकेन्द्रीकरण इस खयाल से किया गया था ताकि सड़कों की दिशा व दशा में सुधार हो सके़ विभागीय निर्देशानुसार धोरैया पथ प्रमंडल का कार्यालय धोरैया में होना चाहिये था जिससे सूक्ष्म तरीके से सड़कों पर नजर रखी जा सके़ लेकिन पथ प्रमंडल धोरैया को अस्तित्व में आये करीब दो साल हो गये. बावजूद इसके अब तक यहां पथ प्रमंडल का कोई कार्यालय नहीं खोला गया है़ जिससे स्थानीय लोगों को अपनी समस्यायें रखने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है़बुद्धिजीवियों में है कसककार्यपालक अभियंता के धोरैया में नहीं रहने की कसक बुद्धजीवियों समेत स्थानीय पदाधिकारियों व राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को भी है़ मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष परवेज अख्तर, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने कहा कि कार्यपालक अभियंता कभी पंचायत समिति की बैठक में भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते़ सड़कों की समस्या को लेकर दूरभाष पर भी यदा कदा ही संपर्क स्थापित हो पाता है़ पिछले सप्ताह धोरैया पहुंचे डीडीसी प्रदीप कुमार ने भी दूरभाष पर कार्यपालक अभियंता को धोरैया में कार्यालय शिफ्ट कराते हुए यहां बैठने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है़ कहते हैं बीडीओबीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा डीडीसी को भी मामले से अवगत करा दिया गया है़ कार्यालय खोलने की व्यवस्था के लिये कार्यपालक अभियंता ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है़कहते हैं कार्यपालक अभियंतापथ प्रमंडल धोरैया के कार्यपालक अभियंता सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि धोरैया में डिवीजन खोलने के लिए चार हजार वर्ग फीट जमीन मुहैया कराने के लिए उनके द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें