जादूगर सीएच शर्मा ने बच्चों का किया मनोरंजन फोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 62 स्कूल में जादूू का शो करते जादूूगरप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित आइडियल होली मिशन आवासीय विद्यालय परिसर में बुधवार को मशहूर जादूूगर सीएच शर्मा ने अपनी जादूूगरी से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया़ उन्होंने बच्चों को रुमाल से तिरंगा, बोतल से फूल, कागज के टुकड़ों से नोट बना कर दिखाया. घड़ा से बार-बार पानी निकाल, तास का खेल, बोतल में सिक्का घुसा कर, चावल से मुढ़ी बनाने आदि का खेल दिखाया. जादू देख बच्चों ने खूब ताली बजायी़ जादूू दिखाने के दौरान जादूूगर सीएच शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि हाथ की सफाई ही जादूू है, जो विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित है़ इसका भूत-प्रेत या जादूू-टोना से कोई लेना-देना नहीं है़ लोगों के मन से अंधविश्वास को दूर कर उनका स्वस्थ मनोरंजन करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य होता है़ मिली जानकारी के अनुसार कटोरिया प्रखंड के विश्वकर्मा नगर निवासी उक्त जादूूगर अब तक बांका, पटना, आसनसोल, धनबाद, आरा, छपरा आदि जगहों में शो कर वाहवाही लूट चुके हैं. बुधवार के शो को सफल बनाने में आइडियल होली मिशन आवासीय विद्यालय के प्राचार्य भीष्म नारायण, शिक्षक अजय सिन्हा, प्रसन्ना कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अभय कश्यप, तेज नारायण रमानी, रवि कुमार, जूली कुमारी, नीतू कुमारी, अनीता भारती, दीपनारायण यादव आदि ने अहम भूमिका निभायी़
BREAKING NEWS
जादूगर सीएच शर्मा ने बच्चों का किया मनोरंजन
जादूगर सीएच शर्मा ने बच्चों का किया मनोरंजन फोटो है : फोटो संख्या 13 बीएएन 62 स्कूल में जादूू का शो करते जादूूगरप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित आइडियल होली मिशन आवासीय विद्यालय परिसर में बुधवार को मशहूर जादूूगर सीएच शर्मा ने अपनी जादूूगरी से सैकड़ों छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया़ उन्होंने बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement