10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफा धर्मावलंबियों का मंदार की तराई में आना जारी

बौंसी : बौंसी मेला में मंदार की तराई में अवस्थित सफाधर्म मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को हालांकि कम संख्या में श्रद्धालु मंदार पहुचे और पापहरणी सरोवर में पूजा अर्चना की. हालांकि ठहरने का उचित व्यवस्था नहीं होने से वे सभी खुले आसमान के नीचे ठहरे हुए हैं. वे लोग […]

बौंसी : बौंसी मेला में मंदार की तराई में अवस्थित सफाधर्म मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को हालांकि कम संख्या में श्रद्धालु मंदार पहुचे और पापहरणी सरोवर में पूजा अर्चना की. हालांकि ठहरने का उचित व्यवस्था नहीं होने से वे सभी खुले आसमान के नीचे ठहरे हुए हैं. वे लोग पूजा कर रात में ही वापस चले जाते हैं.

आज काफी संख्या में सफाधर्म के लोगों के आने की संभावना है. जबकि कल पूरा मंदार इनसे पट जायेगा. पिछले 8 सालों से मंदार आने वाले झारखंड छेना मरांडी ने बताया कि पहले वे लोग 13 जनवरी को आते थे. लेकिन देश भर से आने वाले सफाधर्मियों की भीड़ के कारण अफरा तफरी का माहौल हो जाता है साथ ही ठहरने की व्यवस्था नहीं मिलती है. सफा धर्मी बिहार ही नहीं झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आसाम आदि राज्यों से आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें