ट्रक की चपेट में आया ऑटो हेडिंग : हादसे में तीन की मौत-ट्रक पर लोड था चावल -दर्जनों बोरा चावल लेकर लोग हुए फरार फोटो 10 बांका 1 घटना स्थल पर मौजूद ट्रक को देखते लोग, 2 मृतक को पहचान करते परिजन प्रतिनिधि, बांका सन्हौला भसाना बांध नहर मोड़ के समीप रविवार को ट्रक की चपेट में एक ऑटो आ गयी. इससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना स्थल पर दर्जनों स्थानीय लोग पहुंचे. घंटों प्रयास के बाद ट्रक के नीचे दबे तीन मृत लोगों को बाहर निकाला गया. मालूम हो कि नेपाली दास ने दो दिन पूर्व शहर स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में ऑपरेशन कराया था. रविवार को अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे.ट्रक कटोरिया से चावल लेकर बांका की ओर जा रहा था. ऑटो बांका से मरीज को लेकर कटोरिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान बांध के समीप चावल लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया. इस घटना में कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखीया रासदा गांव निवासी नेपाली दास, उनकी पत्नी रेखा देवी व एक अन्य झुलसी देवी की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल भेजा. वहीं ट्रक की निगरानी के लिए पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व दर्जनों बोरा चावल गायब हो चुका था.
BREAKING NEWS
ट्रक की चपेट में आया ऑटो
ट्रक की चपेट में आया ऑटो हेडिंग : हादसे में तीन की मौत-ट्रक पर लोड था चावल -दर्जनों बोरा चावल लेकर लोग हुए फरार फोटो 10 बांका 1 घटना स्थल पर मौजूद ट्रक को देखते लोग, 2 मृतक को पहचान करते परिजन प्रतिनिधि, बांका सन्हौला भसाना बांध नहर मोड़ के समीप रविवार को ट्रक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement