23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु की भक्ति से ही मोक्ष प्राप्ति संभव

प्रभु की भक्ति से ही मोक्ष प्राप्ति संभवराधे कृष्ण भक्ति पाठ का शुभारंभफोटो 5 बांका 3 : राधे कृष्ण पाठ के पूर्व पूजा अर्चना करते श्रद्धालु धोरैया. जीवन के कुछ क्षण प्रभु के चरणों में समर्पित हो, आस्था व भक्ति की लौ जीवन में प्रज्जवलित हो़ इन्हीं कामनाओं के साथ मंगलवार को प्रखंड के बटसार […]

प्रभु की भक्ति से ही मोक्ष प्राप्ति संभवराधे कृष्ण भक्ति पाठ का शुभारंभफोटो 5 बांका 3 : राधे कृष्ण पाठ के पूर्व पूजा अर्चना करते श्रद्धालु धोरैया. जीवन के कुछ क्षण प्रभु के चरणों में समर्पित हो, आस्था व भक्ति की लौ जीवन में प्रज्जवलित हो़ इन्हीं कामनाओं के साथ मंगलवार को प्रखंड के बटसार पंचायत के गादीचक ग्राम स्थित जख बाबा स्थान परिसर में तीन दिवसीय राधे कृष्ण पाठ का शुभारंभ हुआ़ इसका शुभारंभ राजबांध निवासी युवा नेता सह समाजसेवी संतोष कुमार ने किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि प्रभुु के दरबार में हाथ मत जोड़े, बल्कि माथा टेकें. प्रभु के दरबार में चुंबकीय शक्ति होती है़ माथा टेकने पर यही चुंबकीय शक्ति आपके ललाट में प्रवेश करेगी़. इससे आपके पूरे परिवार का कल्याण होगा़ उन्होंने कहा कि श्रद्धा व भक्ति के बिना मनुष्य का जीवन बेकार है़ मोक्ष प्राप्ति प्रभु की भक्ति से ही संभव है़ इधर, कार्यक्रम में आसपास के गांवों के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है़ राधा कृष्ण की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है़ पंडित जनार्धन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आयोजन का आगाज हुआ़ पूजा को सफल बनाने में पीडीएस विक्रेता नागेश्वर कुमार, हीरा लाल, दिनेश सिंह, सुनील सिंह, सौरभ कुमार, भुसी पासवान, आचार्य देवनारायण सिंह, छटु भगत आदि योगदान दे रहे हैं. पूजा का समापन शुक्रवार को होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें